देश-विदेशमध्यप्रदेश

उज्जैन में ‘जल-जागरण’ की ऐतिहासिक शुरुआत: गंधर्व सागर में हुआ भूमि-पूजन

भोपाल (एजेंसी)। धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना की भूमि उज्जैन आज एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब गंधर्व सागर के भूमि पूजन के साथ ‘जल-जागरण’ की क्रांति का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह आयोजन केवल एक परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि जल संरक्षण के प्रति राष्ट्रव्यापी जन-जागरण की पहली औपचारिक आहुति बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा महाकाल के स्मरण, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ की गूंज के साथ हुई। पूरे वातावरण में देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संचार हुआ।

जल गंगा संवर्धन अभियान में नई पहल

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत यह आयोजन एक जन-आंदोलन के रूप में सामने आया, जिसका उद्देश्य केवल जल स्रोतों का पुनरुद्धार नहीं, बल्कि नागरिकों में जल प्रबंधन और संरक्षण की भावना जाग्रत करना भी है।

“जल ही जीवन है” अब नारा नहीं, जन-आंदोलन

वक्ताओं ने इस अभियान को जनभागीदारी की मिसाल बताते हुए कहा कि जल ही जीवन है। अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह जन-आंदोलन बन चुका है। गंधर्व सागर का पुनरुत्थान उज्जैन सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को जल संकट से उबारने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा।

इस दौरान कार्यक्रम में सप्तसागर की गौरवगाथा का स्मरण करते हुए

उज्जैन के सप्तसागर रूद्रसागर, रत्नाकर सागर, गोवर्धन सागर, पुरुषोत्तम सागर, पुष्कर सागर, विष्णु सागर और क्षीर सागर का उल्लेख करते हुए उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित किया गया।

कार्यकम में जल प्रहरी बनने का लिया संकल्प

अगर आज जल नहीं बचाया गया, तो कल इसके लिए संघर्ष करना पड़ेगा, इस चेतावनी के साथ सभी को जल संचयन, जल प्रबंधन और जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। उपस्थित जनसमूह ने पूरे उत्साह से ‘जल-जागरण’ को जन-जागरण में बदलने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व, दृष्टिकोण और संकल्पशक्ति की सराहना करते हुए आयोजन समिति ने उनके प्रति आभार प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि से ही यह जल-जागरण आंदोलन वास्तविक धरातल पर उतर पाया है।

हर बूंद में भविष्य है, हर प्रयास में है परिवर्तन, इस प्रेरणादायक मूल मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जो उज्जैन ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।

इस भव्य आयोजन में उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button