धर्म कर्म
श्रावण मास का प्रथम सोमवार व्रत आज

न्युज डेस्क (एजेंसी)। श्रावण को साधारण बोल-चाल की भाषा मे सावन कहा जाता है, अतः सावन के सोमवार भगवान शिव के सबसे प्रिय दिन माने जाते हैं। सावन के सोमवार को ऐसे भी परिभाषित किया जा सकता है, हिंदू कैलेंडर के महिने श्रावण के दौरान आने वाले साप्ताहिक दिन सोमवार के त्यौहार।
नेपाल, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में श्रावण माह कर्क संक्रांति से प्रारम्भ हो जाता है।
श्रावण 2025
भगवान शिव को समर्पित श्रावण या सावन का महीना शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 से शुरू होगा और 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगा।