देश-विदेश

जयपुर से मुंबई जा रही एअर इंडिया फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग की

जयपुर (एजेंसी)। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-612 को उड़ान भरने के मात्र 18 मिनट बाद इमरजेंसी में लौटकर लैंडिंग करनी पड़ी। यह आपात स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब पायलट को उड़ान के दौरान कार्गो डोर के खुले होने का अलर्ट मिला।

फ्लाइट को शुक्रवार दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर जयपुर से मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन यह निर्धारित समय से 23 मिनट की देरी से यानी दोपहर 1:58 पर टेकऑफ कर पाई। टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के भीतर, लगभग 2:16 बजे पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला और उन्होंने तुरंत एअर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर वापस जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

पायलट की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

एटीसी से हरी झंडी मिलने के बाद फ्लाइट AI-612 की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें फिलहाल विमान के अंदर ही इंतजार करने को कहा गया है। एयरपोर्ट की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और विमान की जांच की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, पायलट को जैसे ही कार्गो गेट के साइन ऑन की सूचना मिली, उन्होंने खतरे को भांपते हुए कोई जोखिम नहीं लिया और तत्काल वापसी का निर्णय लिया। यह त्वरित निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया और बड़ी अनहोनी टल गई।

एअर इंडिया की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार

अब तक एअर इंडिया की ओर से इस आपात लैंडिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, विमान की स्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अगली उड़ान के लिए निर्देश दिए जा सकते हैं।

घटना के दौरान विमान में सवार यात्रियों के बीच हल्का तनाव जरूर देखा गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के चलते किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था करने की प्रक्रिया जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button