किम जोंग उन से मेरे संबंध अच्छे, फिर से मिलना चाहूंगा : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और अब उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से इस साल के अंत तक मिलने की इच्छा व्यक्त की है।
सोमवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के साथ हुई एक बैठक के दौरान, ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ अपने मजबूत संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनके और किम के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं, और वह दोबारा उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं। ट्रंप का मानना है कि उत्तर कोरिया में विकास की असीम संभावनाएं हैं।
ट्रंप और किम की पिछली मुलाकातें
डोनाल्ड ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल में किम जोंग उन से तीन बार मिल चुके हैं। उनकी पहली ऐतिहासिक मुलाकात जून 2018 में सिंगापुर में हुई थी। इसके बाद, फरवरी 2019 में दोनों नेता दूसरी बार वियतनाम की राजधानी हनोई में मिले। उनकी तीसरी और अंतिम मुलाकात जून 2019 में दोनों कोरियाई देशों की सीमा पर स्थित गांव पनमुनजोम में हुई थी।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की प्रशंसा
व्हाइट हाउस की बैठक में, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने ट्रंप की कूटनीतिक क्षमताओं की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने में सफल होंगे। ली का यह भी मानना था कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बने रहते, तो किम अपनी परमाणु शक्ति को आगे नहीं बढ़ा पाते।