कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर

कुलगाम (एजेंसी)। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में चलाए गए ‘ऑपरेशन गुड्डर’ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि घाटी को आतंकवाद से आज़ाद करने का उनका प्रयास जारी रहेगा।
मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तानी नागरिक रहमान के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा का एक सक्रिय सदस्य था। दूसरे आतंकी का नाम आमिर अहमद डार था, जो शोपियां के दरमदोरा का रहने वाला था। ये दोनों आतंकी लंबे समय से घाटी में दहशत फैला रहे थे और युवाओं को बरगलाने की साज़िशों में शामिल थे।
इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की है। इसमें आधुनिक राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और संचार के उपकरण शामिल हैं।
चिनार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में बताया, “यह ऑपरेशन दो कट्टर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के खात्मे के साथ पूरा हुआ, जिनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिक रहमान और शोपियां के दारमदोरा के रहने वाले आमिर अहमद डार के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई है।”
सेना ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आतंकियों से दूर रहें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सुरक्षा बलों को दें। सेना का मानना है कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ही घाटी में हमेशा के लिए शांति स्थापित की जा सकती है।