निवेश से विन्ध्य व त्यौंथर को मिलेगी विकास की नई गति : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि औद्योगिक निवेश से विंध्य और त्योंथर क्षेत्रों को विकास की एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने उद्यमियों से रोजगार-उन्मुख उद्योग स्थापित करने की अपील की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वाराणसी से आए उद्यमियों के अनुरोध पर, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नवंबर महीने में काशी विश्वनाथ की नगरी में एक औद्योगिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वाराणसी के उद्यमियों ने विंध्य क्षेत्र में ₹1000 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता भी जताई।
स्वदेशी और निवेश को बढ़ावा
रीवा जिले के चाकघाट में उद्यमियों के साथ ‘वन-टू-वन’ चर्चा के दौरान, डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी’ के मंत्र पर जोर दिया। उन्होंने उद्यमियों को अपने उद्यम स्थापित करने के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया, और राज्य सरकार द्वारा पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश औद्योगिक निवेश के मामले में तेजी से प्रगति कर रहा है और आने वाले वर्षों में देश के शीर्ष राज्यों में से एक होगा। उन्होंने विशेष रूप से पराली और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योगों में निवेश करने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया।
पर्याप्त भूमि और सुविधाओं का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने रीवा जिले के मऊगंज और त्योंथर विधानसभा क्षेत्रों में उद्योगों के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास की योजना बनाई गई है। डॉ. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उद्यमी स्वयं अपनी पूंजी से परिसर बनाकर उद्योग स्थापित करते हैं, तो उन्हें पूरी सुविधाएं और मदद दी जाएगी। उन्होंने त्योंथर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट के भूमिपूजन पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि इससे स्थानीय लोगों को लाभ होगा, पराली की समस्या से छुटकारा मिलेगा और जैविक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़े’ का भी जिक्र किया, और कहा कि पीएम मित्र पार्क जैसी परियोजनाएं रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
वाराणसी के उद्यमियों की बड़ी पहल
मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर, वाराणसी-रामनगर के 17 उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों ने रीवा जिले में ₹1000 करोड़ का निवेश करने का वादा किया। इन उद्यमियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अंगवस्त्रम और काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। इस चर्चा में रामनगर उद्योग संघ, वाराणसी के अध्यक्ष डी.एस. मिश्रा, राकेश जायसवाल, मध्य प्रदेश चावल संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह, और उद्यमी अमित गौतम शामिल थे। उद्यमियों ने राज्य की आकर्षक उद्योग नीति की सराहना की और विश्वास जताया कि उनका निवेश इस क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व महापौर श्री वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. अजय सिंह, पूर्व सांसद श्री देवराज सिंह और कमिश्नर श्री बी.एस. जामोद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
















