भारत का काबुल में तकनीकी मिशन अब पूर्ण दूतावास

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपने तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा देने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह घोषणा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ हुई बैठक के दौरान की। इस मौके पर जयशंकर ने अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति भारत की पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराई। यह वर्ष 2021 के बाद पहला मौका है जब भारत ने अफगानिस्तान की संप्रभुता को पूर्ण समर्थन दिया है।
दूतावास का दर्जा: एक महत्वपूर्ण कदम
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी के साथ अपनी बातचीत में काबुल स्थित भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय दूतावास के स्तर पर उन्नत करने की घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच घनिष्ठ सहयोग अफगानिस्तान के राष्ट्रीय विकास के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थिरता और लचीलेपन में भी योगदान देता है। इस रिश्ते को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
व्यापार और आर्थिक सहयोग पर चर्चा
डॉ. जयशंकर ने अफगानिस्तान में खनन के अवसरों का पता लगाने के लिए भारतीय कंपनियों को दिए गए अफगान सरकार के निमंत्रण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस विषय पर आगे चर्चा की जा सकती है। दोनों देशों की व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में साझा रुचि है। उन्होंने काबुल और नई दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने की जानकारी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।
















