देश-विदेश

राहुल गांधी का असम दौरा : दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के परिवार से मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को असम का दौरा किया, जहां उन्होंने दिवंगत और बेहद लोकप्रिय असमिया गायक जुबिन गर्ग के परिजनों से मुलाकात की। गौरतलब है कि जुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गया था। बताया गया था कि स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। वह सिंगापुर में आयोजित ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में हिस्सा लेने गए थे।

उनकी रहस्यमय मौत के बाद असम सरकार ने मामले की गहन जाँच के आदेश दिए थे। हत्या की साजिश के संदेह के चलते कई प्राथमिकियाँ दर्ज की गईं और जाँच सीआईडी को सौंप दी गई।

श्री गांधी ने शुक्रवार को गायक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। जुबिन की असामयिक मौत के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार मुखर रही है। इस मुद्दे पर पार्टी ने असम में विरोध प्रदर्शन और मशाल जुलूस भी निकाले हैं। कांग्रेस की मुख्य मांग गायक की मौत के मामले की निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित कराना है।

असम कांग्रेस के प्रभारी सचिव मनोज चौहान ने इस संबंध में कहा, “पिछले कुछ दिनों में भाजपा के बयानों से यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने इस संवेदनशील मामले पर भी राजनीति शुरू कर दी है। उनके बयानों में अब कोई मर्यादा नहीं बची है। दिवंगत गायक पर सवाल उठाना और पुलिस के ज़रिए बल प्रयोग करना दिखाता है कि सरकार के पास कोई और विकल्प नहीं बचा है।”

उन्होंने आगे कहा कि जुबिन की मौत के बाद लोग अब भी गहरे सदमे में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मौत से जुड़े सभी तथ्यों को जनता के सामने रखेगी। लोगों में यह जानने की भी उत्सुकता है कि जुबिन की मौत के बावजूद सिंगापुर में ‘नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल’ क्यों जारी रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button