छत्तीसगढ़

जनता को दीपावली से पहले शासन का उपहार : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलेंगे 2.23 लाख से अधिक नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन

रायपुर। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत देश भर में 10.33 करोड़ से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को घरेलू एलपीजी कनेक्शन देने के बाद, एक बार फिर दीपावली के मौके पर लोगों को तोहफा दिया है। इसके तहत, PMUY के अंतर्गत 25 लाख नए उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य को इनमें से $2.23$ लाख से अधिक नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य मिला है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस योजना के तहत नए कनेक्शन दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देशों का पालन करते हुए, छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नए उज्ज्वला गैस कनेक्शनों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। {15} दिनों के भीतर मिलेंगे हितग्राहियों को नए कनेक्शनविभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति जिले में PMUY के क्रियान्वयन और प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निराकरण की नियमित निगरानी करेगी।योजना के लिए पात्र परिवारों से आगामी सात दिनों के भीतर नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद, जिले की गैस एजेंसियों द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच और सत्यापन करके 15 दिनों के भीतर नए गैस कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

नियद नेल्ला नार योजना के लाभार्थियों को मिलेगी प्राथमिकतानियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत आने वाले बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, और दंतेवाड़ा जिलों में, सर्वप्रथम लाभार्थियों की पहचान की जाएगी। इन गाँवों को विशेष प्राथमिकता देते हुए, शत-प्रतिशत चिन्हित लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन दिए जाएंगे।पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए ऑयल कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा और सुगम नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों का चयन करके विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए शेष 34,425 परिवारों के आवेदन चिन्हित ग्रामों में विशेष शिविर लगाकर लिए जाएंगे। दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों से प्राप्त आवेदनों के ई-केवाईसी के लिए भी कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों का चयन कर विशेष शिविरों के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टरप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में से कम से कम पाँच प्रतिशत आवेदनों का सत्यापन और परीक्षण जिला उज्ज्वला समिति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिले की सभी गैस एजेंसियों की बैठक आयोजित कर PMUY के नए गैस कनेक्शन जारी करने संबंधी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति में जिला कलेक्टर या उनके द्वारा अधिकृत कोई वरिष्ठ अधिकारी अध्यक्ष होंगे, और तेल विपणन कंपनी से जिला नोडल अधिकारी समन्वयक सदस्य होंगे। दो सदस्य अन्य दो तेल विपणन कंपनियों के अधिकारी होंगे। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी और दो गैर-सरकारी सदस्य भी समिति में सदस्य होंगे।नए कनेक्शन हेतु निर्धारित किए गए पात्रता मापदंडPMUY के तहत नए गैस कनेक्शन की पात्रता के लिए निम्नलिखित मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिनके अनुसार कुछ परिवार अपात्र माने जाएंगे:जिस परिवार के किसी सदस्य की मासिक आय दस हजार रुपये से अधिक हो।

जिस घर का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।ऐसे परिवार जिनका सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम हो।जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा 50 हजार रुपये से अधिक हो।जो किसान सिंचाई उपकरण के साथ $2.5$ एकड़ से अधिक सिंचित भूमि के स्वामी हों।ऐसे स्वामी जिनके पास दो या अधिक फसल मौसमों के लिए 5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि हो।ऐसे स्वामी जिनके पास कम से कम $7.5$ एकड़ या इससे अधिक भूमि हो और उनके पास कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो।

ऐसे स्वामी जिनके पास 30 वर्ग मीटर से अधिक कारपेट क्षेत्र वाला मकान हो।ऐसे मालिक जिनके पास स्वयं की मोटर चालित तीन या चार पहिया वाहन अथवा मछली पकड़ने वाली नाव अथवा यंत्रीकृत तीन या चार पहिया कृषि उपकरण हो।ऐसे परिवार जिनके पास पहले से ही एलपीजी कनेक्शन हो।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button