मध्यप्रदेश

आधुनिक भारत के निर्माता : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आधुनिक भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने ही अनेक रियासतों को एकजुट करके अखंड भारत की नींव रखी और देश की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोया।

मुख्यमंत्री द्वारा यूनिटी मार्च का शुभारंभ

भोपाल में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘एक भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य के साथ आयोजित किए जा रहे यूनिटी मार्च (एकता यात्रा) का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वल्लभ भवन के सरदार पटेल पार्क से किया। उन्होंने उल्लेख किया कि आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर जिस मजबूती से खड़ा है, उसमें सरदार पटेल के प्रयासों का बड़ा योगदान है। इस यूनिटी मार्च का आयोजन उनके गौरवशाली कार्यों के स्मरण के लिए किया जा रहा है।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कटहल और आम के पौधे लगाए। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और देशभक्ति गीतों की धुन के बीच आकाश में तिरंगे बैलून छोड़े। सामूहिक वंदे मातरम गान के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया, जिसमें 2 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

रियासतों का एकीकरण और अखंड भारत

सांसद श्री आलोक शर्मा ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह 3 दिवसीय यूनिटी मार्च देश के हर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सरदार पटेल के ऐतिहासिक कार्य को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके अखंड भारत की स्थापना की। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि आजादी के बाद भोपाल, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों को भी भारतीय संघ का हिस्सा बनाने में सरदार पटेल की निर्णायक भूमिका रही। उन्होंने जानकारी दी कि यह रैली बैरसिया और सीहोर में भी आयोजित की जाएगी।

वरिष्ठ विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने का कार्य किया था। वर्तमान सरकार सरदार पटेल के अखंड भारत के लक्ष्य से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन चुका है।

इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री भगवानदास सबनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button