बांग्लादेश में आया शक्तिशाली भूकंप : 10 लोगों की मौत

बांग्लादेश (एजेंसी)। बांग्लादेश में शुक्रवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद शनिवार को तीन और झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। विशेषज्ञों ने इन चार भूकंपों को बड़े भूकंप का पूर्वाभास बताते हुए चेतावनी जारी की है।
जान-माल का नुकसान
शुक्रवार सुबह आए पहले और सबसे शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए। राजधानी ढाका सहित देश के मध्य भागों में कई इमारतों को गंभीर नुकसान हुआ। शनिवार सुबह भी पूरे देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
लगातार आए झटके और केंद्र
शनिवार शाम को राजधानी ढाका और आसपास के प्रशासनिक जिलों में एक के बाद एक दो झटके महसूस किए गए। पहले झटके का केंद्र नरसिंगडी था, जो शुक्रवार के 5.7 तीव्रता वाले भूकंप का भी केंद्र था।
बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) के अनुसार, बाद के तीन झटकों में से एक का केंद्र ढाका के भीड़भाड़ वाले बड्डा इलाके की सतह के नीचे था, जबकि अन्य का केंद्र नरसिंगडी में ही रहा।
मौसम वैज्ञानिक तारिफुल नवाज कबीर ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे दो भूकंप एक साथ आए, जिनमें से एक का केंद्र ढाका के बड्डा इलाके में और दूसरा नरसिंगडी में था।
















