देश-विदेश

दिल्ली पुलिस ने निजी अस्पतालों से मांगी विदेशी डिग्रियों वाले डॉक्टरों की जानकारी

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के निजी अस्पतालों को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में अस्पताल प्रशासन से उन डॉक्टरों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है, जिन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), या चीन जैसे देशों से अपनी MBBS की डिग्री हासिल की है और वर्तमान में दिल्ली के इन्हीं निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

यह कदम सुरक्षा और सत्यापन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

NIA कर रही है आतंकी उमर के सहयोगियों की तलाश

इसी से जुड़े एक अन्य मामले में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अल फलाह मेडिकल कॉलेज के लगभग 30 डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं। इन सभी से आतंकी उमर के संबंध में पूछताछ की गई है।

साथी डॉक्टरों ने बताया: पूछताछ में पता चला है कि उमर का व्यवहार रूखा था और वह केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही अपने कमरे में आने देता था।

फोन से मिला अहम सुराग: उमर का एक फोन जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास है। जांच एजेंसियों को इस फोन से चार वीडियो मिले हैं।

वीडियो की सामग्री: इनमें से एक वीडियो पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें आतंकी उमर जिहाद और मानव बम के इस्तेमाल को सही ठहरा रहा था। बाकी तीन वीडियो भी उसी तरह उमर द्वारा बनाए गए हैं और उनकी अवधि 3 से 5 मिनट तक है।

जांच एजेंसियां अब उमर के इस फोन के डेटा का उपयोग करके उसके मददगारों और सहयोगियों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।

दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी कोर्ट में पेश

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के मामले में, NIA ने आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।

पेश किए गए आरोपी: मुजम्मिल, मुफ्ती इरफान, शाहीन सईद, और आदिल।

इन आरोपियों को NIA की 10 दिन की हिरासत (कस्टडी) खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

इस ब्लास्ट में जान-माल का काफी नुकसान हुआ था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button