देश-विदेश

ट्रंप प्रशासन कर रहा रहमानुल्लाह के परिवार को निष्कासित करने पर विचार

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी के आरोपी रहमानुल्लाह लकनवाल के परिवार को देश से बाहर भेजने की संभावना पर विचार कर रहा है। रहमानुल्लाह पर वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के दो सुरक्षा कर्मियों पर गोली चलाने का आरोप है।

इस हमले के बाद, श्री ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे प्रवासियों के विरुद्ध और भी कड़े कदम उठाने की घोषणा की है।

लकनवाल की पृष्ठभूमि और जाँच

लकनवाल 2021 में ऑपरेशन अलाइज वेलकम कार्यक्रम के तहत अमेरिका आया था, जब उसने अफगानिस्तान में अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीआईए की सहायता की थी।

अमेरिकी अधिकारियों ने उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं। संघीय जाँच एजेंसी एफबीआई के निदेशक काश पटेल के अनुसार, लकनवाल के परिवार से भी पूछताछ की गई है। एफबीआई वॉशिंगटन राज्य में लकनवाल के घर समेत उसकी कई संपत्तियों की तलाशी ले रही है।

हमला और पीड़ित

अफगान नागरिक लकनवाल ने व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर 20 वर्षीय सारा बेकस्ट्रॉम और 24 वर्षीय एंड्रयू वोल्फ को अत्यंत निकट से गोली मारी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेकस्ट्रॉम की बाद में मृत्यु हो गई, जबकि वोल्फ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (डीसी) की अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो ने बताया कि लकनवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वाशिंगटन के बेलिंगहैम इलाके में रह रहा था।

शरणार्थियों पर सख्ती

अमेरिकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाँच एजेंसियों ने शरण और कुछ ग्रीन कार्ड धारकों के मामलों की समीक्षा करने की घोषणा की है।

श्री ट्रंप ने यह भी कहा कि कई अफगान नागरिक उचित जाँच (चेकिंग) के बिना ही संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश कर गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग शरण लेने आए थे और जिनकी जाँच सही से नहीं हुई थी, उन्हें देश से निकाला जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह बताने से मना कर दिया कि उनका इशारा किन देशों के नागरिकों की ओर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button