देश-विदेश
मोदी ने असली मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर ‘नाटकबाज़ी’ की : मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली (एजेंसी)। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले परिसर में गंभीर विषयों पर बोलने के बजाय ‘नाटक’ किया और इस तरह उन्होंने एक बार फिर संसदीय गरिमा का उल्लंघन किया है।
सोमवार को, खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद के सामने देश के प्रमुख मसलों पर बात करने के बजाय एक बार फिर से ‘ड्रामेबाज़ी की प्रस्तुति’ दी है।
खड़गे ने आगे कहा कि सच्चाई तो यह है कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों से लगातार संसदीय मर्यादाओं और संसदीय व्यवस्था को किस तरह क्षतिग्रस्त किया है, इसकी सूची काफी लंबी है।
















