हनुमानगढ़ में किसानों का उग्र प्रदर्शन, 16 गाड़ियाँ जलाई गईं; लाठीचार्ज-आंसू गैस से मची अफरातफरी

जयपुर (एजेंसी)। हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा गांव में बुधवार शाम को अनाज आधारित इथेनॉल फैक्टरी (Ethanol factory) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों किसानों और पुलिस के बीच सीधी झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की निर्माणाधीन फैक्ट्री की चारदीवारी तोड़ दी। जवाब में, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
हिंसा इतनी बढ़ गई कि गुस्साए किसानों ने पुलिस और प्रशासन की लगभग 16 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक अभिमन्यू पूनिया भी लाठीचार्ज में घायल हो गए। उन्हें हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में कई पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी घायल हुए हैं।
क्या है विवाद की जड़?
चंडीगढ़ में पंजीकृत ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राठीखेड़ा में 40 मेगावाट का अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट स्थापित कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह प्लांट केंद्र सरकार के इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) कार्यक्रम का समर्थन करेगा।
हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी का पर्यावरण मंजूरी के लिए आवेदन 2022 से अभी तक लंबित है। बिना पर्यावरण मंजूरी के ही निर्माण कार्य जारी रहने के कारण इलाके के किसान लंबे समय से इसका विरोध कर रहे थे।
बुधवार दोपहर किसानों ने टिब्बी एसडीएम कार्यालय के सामने एक बड़ी सभा की। शाम करीब 4 बजे सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों के साथ फैक्टरी साइट की ओर बढ़ गए। देखते ही देखते उन्होंने फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी और पुलिस से उनकी झड़प शुरू हो गई।
राजनैतिक प्रतिक्रियाएँ और कांग्रेस का ऐलान
श्रीगंगानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुन्नर राठीखेड़ा कूच करेंगे: घटना के बाद श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष और करणपुर विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राठीखेड़ा जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई चाहे सड़क पर हो या विधानसभा में, कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत की निंदा: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस के बल प्रयोग की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति इतनी नफरत क्यों रखती है।
सचिन पायलट का समर्थन: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने घायल विधायक अभिमन्यु पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वे किसानों के अधिकारों और न्याय की लड़ाई में उनके साथ रहेंगे।
हनुमान बेनीवाल का आरोप: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर आंदोलन को लाठी के दम पर दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार कॉरपोरेट दबाव में काम कर रही है।
घायल विधायक अभिमन्यु पूनिया का संदेश: विधायक अभिमन्यु पूनिया ने अस्पताल से संदेश भेजा कि वह सुरक्षित हैं और उन्होंने इसे किसानों के हक के खिलाफ ‘षड्यंत्रपूर्ण हमला’ बताया।
प्रशासन अलर्ट, इंटरनेट बंद
बवाल के बाद टिब्बी कस्बे और आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी स्कूल-कॉलेज और दुकानें बंद हैं। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
किसान संगठनों का कहना है कि जब तक कंपनी को पर्यावरण मंजूरी नहीं मिलती और स्थानीय लोगों की सहमति नहीं होती, वे फैक्टरी नहीं बनने देंगे।
कंपनी के डायरेक्टर जतिंदर अरोड़ा और रॉबिन जिंदल की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। इलाके में तनाव अभी भी बना हुआ है।
















