मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही है लगातार वृद्धि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार, 14 दिसंबर 2025 को इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय परिसर में आयोजित भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन में देश और मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में पिछले 11 वर्षों से लगातार सुधार और विस्तार हो रहा है।

नए संस्थानों का विकास: उन्होंने बताया कि राज्य में नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत नए मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।

क्षेत्रीय लाभ: डॉ. यादव ने इंदौर के एमवाय अस्पताल को प्रदेश का गौरव बताते हुए कहा कि 1450 बिस्तरों वाले इस नए अस्पताल के बन जाने से न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

विभागों का सशक्तिकरण: उन्होंने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिलाकर एक सशक्त विभाग बनाया गया है।

निःशुल्क उपचार: मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर के एमवाय अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट (Bone Marrow Transplant) और किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

गुणवत्ता पर ज़ोर: उन्होंने निर्माण एजेंसी को नए भवन के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, और स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नए अस्पताल में बिस्तरों का विवरण

मध्य प्रदेश भवन विकास निगम द्वारा निर्मित किए जाने वाले इस नए अस्पताल भवन में विभिन्न विभागों में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या इस प्रकार होगी:

विभाग,बिस्तरों की संख्या
मेडिसिन,330
सर्जरी,330
ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग),180
इमरजेंसी मेडिसिन (आपातकालीन),180
मातृ एवं शिशु वार्ड,100
शिशु रोग वार्ड,100
न्यूरो सर्जरी,60
शिशु रोग सर्जरी,60
नेत्र वार्ड,80
“नाक, कान, गला (ENT)”,30
दंत रोग,20
त्वचा रोग,20
कुल योग,1450

परियोजना की लागत

नए अस्पताल की कुल लागत ₹773.07 करोड़ है, जिसमें मुख्य खर्च निम्नलिखित कार्यों पर होगा:

1450 बिस्तरों वाले वार्डों का निर्माण: ₹528 करोड़

550 बिस्तरों वाले नर्सिंग हॉस्टल का निर्माण: ₹21.37 करोड़

250 सीटर मिनी ऑडिटोरियम का निर्माण: ₹1.60 करोड़

सार्वजनिक पार्किंग का निर्माण: ₹31.50 करोड़

विद्युतीकरण, बाउंड्रीवॉल और सोलर पैनल: ₹25.53 करोड़

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्लंबिंग और जल आपूर्ति: लगभग ₹10 करोड़

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button