छत्तीसगढ़ विधानसभा : ‘विजन 2047’ पर सदन में तीखी बहस, अजय चंद्राकर ने प्रक्रिया पर दागे सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज एक ऐतिहासिक बदलाव के साथ हुआ। राज्य के संसदीय इतिहास में संभवतः यह पहली बार है जब रविवार के दिन सदन की कार्यवाही शुरू की गई है। सत्र के पहले दिन का मुख्य केंद्र ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ रहा, जिस पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली।
प्रक्रिया और नियमों को लेकर चंद्राकर की आपत्ति
चर्चा की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख किया और शिक्षा के क्षेत्र में आई प्रगति की सराहना की। हालाँकि, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस चर्चा की वैधानिकता पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने पूछा कि यह बहस किस नियम और प्रक्रिया के अंतर्गत की जा रही है?
चंद्राकर ने सदन में स्पष्टता की मांग करते हुए कहा:
क्या यह चर्चा किसी शासकीय संकल्प का हिस्सा है?
क्या सदस्यों के वक्तव्य के बाद संबंधित मंत्री इसका जवाब देंगे?
चर्चा से पहले सदन को इसकी नियमावली से अवगत क्यों नहीं कराया गया?
विजन डॉक्यूमेंट की कमियों पर उठाए सवाल
अजय चंद्राकर ने विजन डॉक्यूमेंट की विषयवस्तु की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें गरीबी उन्मूलन और रोजगार जैसे गंभीर विषयों पर स्पष्टता का अभाव है। उन्होंने घटती कृषि भूमि और सिंचाई सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। उनके अनुसार, प्रदेश में सवा लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि कम हुई है और सतही जल संरक्षण के लिए कोई ठोस नीति दिखाई नहीं देती।
सदन में गहराया विवाद: चंद्राकर और जायसवाल के बीच नोकझोंक
चर्चा के दौरान माहौल तब गरमा गया जब कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अजय चंद्राकर की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई। जायसवाल ने स्पीकर डॉ. रमन सिंह से आग्रह किया कि चंद्राकर द्वारा लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों को सदन की कार्यवाही से विलोपित (हटाया) किया जाए।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई:
अजय चंद्राकर: “मुझे सदन के नियम सिखाने की जरूरत नहीं है।” श्यामबिहारी जायसवाल: “मैं भी दूसरी बार का निर्वाचित विधायक हूँ और मुझे अपनी जिम्मेदारी का एहसास है।”
विधानसभा अध्यक्ष ने स्थिति को संभालते हुए चर्चा को आगे बढ़ाया, लेकिन पहले ही दिन की इस बहस ने साफ कर दिया है कि यह सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है।
















