मध्यप्रदेश

कर्तव्य और साहस का सम्मान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिसकर्मियों को ‘जज्बा’ अवॉर्ड से नवाजा

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में आयोजित एक विशेष गरिमामय समारोह में मध्य प्रदेश पुलिस के जांबाज अधिकारियों और कर्मचारियों को “जज्बा” पुलिस अवार्ड-2025 से सम्मानित किया। एक निजी मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के अटूट साहस और दिन-रात की कर्तव्यनिष्ठा की जमकर प्रशंसा की।

सतर्कता के साथ छूते रहें सफलता के नए आयाम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल की सेवा अद्वितीय है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी सफलता और साहस की इस ‘ऊंची उड़ान’ को पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ जारी रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार बेहतर कार्य करने वाले हर कर्मचारी के साथ खड़ी है और उन्हें प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिसिंग की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा:

24 घंटे की मुस्तैदी: पुलिस विभाग में हर पल दक्षता और जागरूकता की आवश्यकता होती है।

अनुशासन और साख: विभाग की छवि को बेदाग बनाए रखने के लिए जहाँ एक ओर प्रोत्साहन जरूरी है, वहीं अनुशासन बनाए रखने के लिए कठोरता भी आवश्यक है।

कोरोना काल का समर्पण: डॉ. यादव ने वैश्विक महामारी के दौरान डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जान जोखिम में डालने वाले पुलिसकर्मियों के सेवा भाव को नमन किया।

इन श्रेणियों में मिला सम्मान

समारोह के दौरान अपराध विवेचना, अदम्य बहादुरी, सुगम यातायात प्रबंधन, साइबर सुरक्षा और संगठित अपराधों पर नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 30 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें शहर पुलिस के 18 और देहात पुलिस के 12 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

पुरस्कार विजेताओं की सूची: पुरस्कार पाने वालों में निरीक्षक संजीव चौकसे, अजय सोनी, अमित सोनी, अंकित नायक और उमेश सिंह चौहान सहित कई उप-निरीक्षक, सहायक उप-निरीक्षक और आरक्षक शामिल रहे। (पूरी सूची में शामिल नाम: अखिलेश त्रिपाठी, दीपक कटियार, सर्वेश सिंह, राहुल अलावा, निधि त्रिपाठी, रिखीराम चौधरी, गुलाब मिश्रा, गुलशिव, राजेश कुमार, अशोक सिंह तोमर, विजेंद्र जाट, मोहित दास, प्रतीक उइके, आशीष मिश्रा, अरुण शर्मा, अरविंद शर्मा, हेमंत सिंह, रिंकू जाटव, सतीश जाट, शैलेंद्र सिसोदिया, रामकुमार अहिरवार, योगेश भावसार, नरेन्द्र त्रिपाठी, कैलाश राजौरिया और विनोद गुर्जर)।

समारोह की झलकियां

इस अवसर पर समाज सेवी श्री दिलीप सूर्यवंशी, भोपाल पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा और स्टेट एडिटर श्री पंकज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपक कुमार सक्सेना और राज्य मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में रेजिडेंट एडिटर श्री राजेंद्र गहरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अंश: “पुलिस विभाग का जनता के प्रति सेवा भाव बेमिसाल है। अच्छे काम को हमेशा सराहा जाएगा ताकि विभाग की साख और मजबूती बढ़े।” – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button