देश के बड़े हिस्से पर कोहरे का कब्ज़ा : दिल्ली में ‘जीरो विजिबिलिटी’ के बीच 177 उड़ानें रद्द

नई दिल्ली (एजेंसी)। उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश तक, आधा देश धुंध की सफेद चादर में लिपटा हुआ है। शनिवार सुबह दृश्यता (Visibility) का स्तर शून्य तक गिरने के कारण न केवल सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई, बल्कि हवाई और रेल यातायात को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
यातायात पर गहरा असर: उड़ानें और ट्रेनें ठप
कोहरे की सबसे ज्यादा मार विमान सेवाओं पर पड़ी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह तक 177 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा, लगभग 500 उड़ानों के समय में औसतन 50 मिनट की देरी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को हवाई अड्डों पर घंटों इंतजार करना पड़ा। लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही हैं।
प्रमुख शहरों में ‘जीरो विजिबिलिटी’
मौसम विभाग (IMD) के सैटेलाइट आंकड़ों के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर और झारखंड के डाल्टनगंज जैसे क्षेत्रों में सुबह 5:30 बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश: आगरा, बरेली और सहारनपुर में कोहरे का सबसे घना असर दिखा।
दिल्ली-NCR: सफदरजंग और पालम जैसे इलाकों में धुंध की वजह से यातायात रेंगता नजर आया।
अन्य राज्य: पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में भी हालात गंभीर रहे।
प्रदूषण और धुंध की दोहरी मार
दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए मुसीबत दोगुनी हो गई है। घने कोहरे के साथ जानलेवा प्रदूषण ने हवा को और अधिक जहरीला बना दिया है।
दिल्ली का औसत AQI 374 (बहुत खराब श्रेणी) दर्ज किया गया।
नोएडा में प्रदूषण का स्तर 410 तक पहुँच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
प्रशासन ने स्वास्थ्य संबंधी खतरों को देखते हुए लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
मौसम विभाग की चेतावनी
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वाहन चालकों को सड़क पर बेहद सावधानी बरतने और फॉग लाइट का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। आने वाले 24 से 48 घंटों में ठंड और कोहरे का यह प्रकोप जारी रहने की संभावना है।
















