बीजापुर मुठभेड़ : 5 लाख का इनामी माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक और महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। शुक्रवार सुबह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आडवाड़ा-कोटमेटा के जंगलों में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक सक्रिय माओवादी को मार गिराया, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ का विवरण
यह कार्रवाई जिला रिजर्व गार्ड (DRG) द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए एक विशेष अभियान के दौरान हुई। जब डीआरजी की टीम जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली पीछे हटने पर मजबूर हो गए।
मारे गए नक्सली की पहचान फागनू माडवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी का एक प्रमुख सदस्य था और क्षेत्र में कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा था।
बरामदगी और स्थिति
मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को निम्नलिखित सामग्री प्राप्त हुई है:
एक .303 राइफल
एक 9 मिमी पिस्टल
दो स्कैनर सेट और एक रेडियो
मेडिकल किट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने इस सफल ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण माओवादी नेटवर्क अब बिखरने लगा है। उन्होंने शेष नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने और सरकारी पुनर्वास नीतियों का लाभ उठाने की अपील की है।
इस वर्ष का अब तक का रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ में इस साल माओवाद के खिलाफ अभियान में भारी सफलता मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2025 में अब तक कुल 285 नक्सली मारे जा चुके हैं:
क्षेत्र,मारे गए नक्सलियों की संख्या
बस्तर मंडल (बीजापुर सहित 7 जिले),256
रायपुर मंडल (गरियाबंद जिला),27
दुर्ग मंडल (मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी),02
















