पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के अदम्य साहस और सेवा भाव को किया नमन

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज पूरा राष्ट्र सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु साहिब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन को साहस, करुणा और अद्वितीय आत्मत्याग का संगम बताते हुए उन्हें याद किया।
सिख समुदाय के लिए यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे दुनिया भर में उत्सव की तरह मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारों में विशेष साज-सज्जा की जाती है और संगतें कीर्तन व गुरुवाणी के जरिए गुरु साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करती हैं।
‘मानवता और धर्म की रक्षा का मार्ग दिखाया’
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से साझा किया कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन हमें निस्वार्थ भाव से कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने लिखा:
“श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने हमें सिखाया कि मानवीय गरिमा की रक्षा के लिए कैसे अडिग रहा जाता है। उनका व्यक्तित्व और उनके आदर्श हमें हमेशा धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। हम उनके चरणों में नमन करते हैं।”
पटना साहिब की यादें कीं साझा
अपने संदेश के साथ पीएम मोदी ने इस वर्ष की अपनी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा की स्मृतियां भी साझा कीं। उन्होंने उन पलों को याद किया जब उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र ‘जोड़े साहिब’ (चरण पादुका) के दर्शन किए थे और वहां मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया था।
















