देश-विदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार से की शिष्टाचार भेंट

उदयपुर (एजेंसी)। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान ऐतिहासिक समोर बाग का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्यों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
रक्षा मंत्री की इस यात्रा के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्यों के साथ शिष्टाचार भेंट हुई:
महिमा कुमारी मेवाड़: राजसमंद से सांसद।
विश्वराज सिंह मेवाड़: नाथद्वारा से विधायक एवं मेवाड़ पूर्व राजघराने के वरिष्ठ सदस्य।
समोर बाग में हुई यह भेंट एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर अनौपचारिक विमर्श किया गया। राजनाथ सिंह का यह दौरा मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान नेतृत्व के बीच के समन्वय को दर्शाता है।
















