देश-विदेश

मादुरो की गिरफ्तारी पर जेलेंस्की का बड़ा बयान, पुतिन को दी ‘अगली बारी’ की चेतावनी

कीव/न्यूयॉर्क (एजेंसी)। वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सनसनीखेज गिरफ्तारी ने वैश्विक राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर सीधा इशारा करते हुए एक तीखा बयान जारी किया है।

“वॉशिंगटन जानता है अगला कदम क्या होगा”

एक हालिया प्रेस वार्ता में जब जेलेंस्की से मादुरो की कस्टडी पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कड़े लहजे में कहा, “यदि तानाशाहों के साथ ऐसा न्याय हो सकता है, तो वॉशिंगटन भली-भांति जानता है कि अब अगला नंबर किसका होना चाहिए।” राजनीतिक विश्लेषक जेलेंस्की के इस बयान को पुतिन के लिए एक स्पष्ट अंतरराष्ट्रीय चेतावनी के रूप में देख रहे हैं।

रूस ने गिरफ्तारी को बताया अवैध, रिहाई की मांग की

दूसरी ओर, रूस ने अपने पुराने सहयोगी मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा:

निकोलस मादुरो वेनेजुएला के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता हैं।

अमेरिका को उन्हें और उनकी पत्नी को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करना चाहिए।

रूस ने जोर दिया कि आपसी विवादों का निपटारा सैन्य ताकत के बजाय कूटनीतिक संवाद से होना चाहिए।

न्यूयॉर्क की जेल में रहेंगे मादुरो, चलेगा नार्को-आतंकवाद का केस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, कराकास (वेनेजुएला) में एक विशेष संयुक्त अभियान चलाकर मादुरो को हिरासत में लिया गया।

आरोप: मादुरो पर न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ड्रग तस्करी और ‘नार्को-आतंकवाद’ की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पर्प वॉक: अमेरिका ने मादुरो को हथकड़ियों में ले जाते हुए एक वीडियो (पर्प वॉक) भी जारी किया है, जो उनकी सत्ता के पतन का प्रतीक माना जा रहा है।

कैद: उन्हें फिलहाल न्यूयॉर्क के ‘मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर’ में रखा जाएगा। गौरततलब है कि यह जेल अपनी बेहद सख्त पाबंदियों और कठोर परिस्थितियों के लिए जानी जाती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button