मेडिकल इमरजेंसी के चलते बीच में रोका गया अंतरिक्ष मिशन, जल्द धरती पर लौटेंगे एस्ट्रोनॉट्स

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने एक महत्वपूर्ण मिशन को समय से पहले ही समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्टेशन पर मौजूद एक अंतरिक्ष यात्री की तबीयत खराब होने के कारण अब पूरी टीम को निर्धारित समय से पहले पृथ्वी पर वापस लाया जा रहा है।
सुरक्षा के मद्देनजर नासा का बड़ा फैसला
नासा ने जानकारी दी है कि अमेरिका, रूस और जापान के चार अंतरिक्ष यात्रियों का दल अगले कुछ दिनों में वापस लौट आएगा। हालांकि, गोपनीयता बनाए रखने के लिए बीमार अंतरिक्ष यात्री के नाम और बीमारी के लक्षणों का खुलासा नहीं किया गया है। नासा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेम्स पोल्क ने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यह कोई आपातकालीन खतरा नहीं है, बल्कि एक एहतियाती कदम है।
यह पहली बार है जब नासा किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण पूरा मिशन बीच में ही खत्म कर रहा है। इससे पहले अंतरिक्ष में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज स्टेशन पर ही कर लिया जाता था। इस समस्या के कारण नए साल की पहली ‘स्पेसवॉक’ को भी रद्द कर दिया गया है।
कौन-कौन से अंतरिक्ष यात्री आ रहे हैं वापस?
अगस्त में SpaceX यान से गए इस दल को कम से कम 6 महीने अंतरिक्ष में बिताने थे। वापस आने वाली टीम में शामिल हैं:
जीना कार्डमैन (NASA): पहली अंतरिक्ष यात्रा।
माइक फिंके (NASA): चौथी अंतरिक्ष यात्रा।
किमिया युई (जापान): दूसरी अंतरिक्ष यात्रा।
ओलेग प्लातोनोव (रूस): पहली अंतरिक्ष यात्रा।
माइक फिंके और जीना कार्डमैन को वहां नए सोलर पैनल लगाने की तैयारी करनी थी, ताकि स्टेशन को अतिरिक्त बिजली मिल सके, लेकिन अब यह काम रोक दिया गया है।
ISS पर अब भी मौजूद रहेंगे तीन सदस्य
भले ही चार सदस्य वापस लौट रहे हों, लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन खाली नहीं होगा। वहां तीन अन्य सदस्य— क्रिस विलियम्स (NASA), सर्गेई मिकाएव और सर्गेई कुद-सेवर्चकोव (रूस)—अपनी ड्यूटी पर बने रहेंगे। ये तीनों नवंबर में सोयुज रॉकेट से वहां पहुंचे थे और उनकी वापसी इस साल गर्मियों में प्रस्तावित है।
उल्लेखनीय है कि नासा और SpaceX मिलकर साल 2030 के अंत तक ISS को सुरक्षित रूप से सेवामुक्त करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।
















