टॉप न्यूज़

वेनेजुएला के तेल पर ट्रंप का बड़ा दांव : वैश्विक कंपनियों को दी सीधी चेतावनी, ‘डील अब वाशिंगटन से होगी’

वॉशिंगटन (एजेंसी)। वेनेजुएला में हुए हालिया तख्तापलट और सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक ऊर्जा बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस में दुनिया की दिग्गज तेल और गैस कंपनियों के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब वेनेजुएला के संसाधनों में निवेश के लिए कंपनियों को कराकास (वेनेजुएला) के बजाय सीधे अमेरिका से संपर्क करना होगा।

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में अब अमेरिका की मध्यस्थता और सुरक्षा गारंटी के बिना कोई काम नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अमेरिका ने समय पर हस्तक्षेप न किया होता, तो रूस और चीन जैसे प्रतिद्वंद्वी देश वहां पूरी तरह काबिज हो चुके होते।

सुरक्षा की गारंटी और 100 अरब डॉलर का निवेश प्लान

ट्रंप ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि वेनेजुएला में अब “पूर्ण सुरक्षा और स्थिरता” का दौर शुरू हो रहा है। उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि दशकों पहले अमेरिका की तकनीक और पूंजी ने ही वेनेजुएला के तेल उद्योग की नींव रखी थी, जिसे बाद में वहां की सरकारों ने हथिया लिया था। अब अमेरिका उन संपत्तियों को पुनः प्राप्त कर उन्हें पुनर्जीवित करेगा।

निजी निवेश: ट्रंप के अनुसार, अमेरिकी तेल कंपनियां सरकारी सहायता के बिना अपने दम पर लगभग 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगी।

उद्देश्य: इस भारी-भरकम निवेश का लक्ष्य वेनेजुएला के जर्जर हो चुके तेल ढांचे को सुधारना और उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है।

आर्थिक जुड़ाव: इससे पश्चिमी गोलार्ध की दो बड़ी ऊर्जा शक्तियों की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक बनेंगी।

ड्रग्स पर लगाम और राष्ट्रीय सुरक्षा

इस रणनीतिक बैठक में मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस कदम को अमेरिका की समृद्धि और सुरक्षा के लिए मील का पत्थर बताया। वेंस का तर्क है कि वेनेजुएला में स्थिरता आने और अमेरिकी नियंत्रण बढ़ने से न केवल अमेरिका आर्थिक रूप से शक्तिशाली होगा, बल्कि वहां से होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी पर भी लगाम लगेगी, जिससे अमेरिका में ड्रग ओवरडोज से होने वाली मौतों में कमी आएगी।

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बदला परिदृश्य

यह पूरी कवायद निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई है। ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद के आरोपों में मादुरो फिलहाल न्यूयॉर्क में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। उनके जाने के बाद डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि फिलहाल रोड्रिगेज प्रशासन अमेरिका के साथ सहयोग कर रहा है और अमेरिका वहां रूस या चीन के किसी भी बढ़ते प्रभाव को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button