एमपी के स्वास्थ्य ढांचे को मिलेगी नई उड़ान : सीएम डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री नड्डा से की मुलाकात

भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक के दौरान राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और किसानों के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
कटनी को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वे 23 जनवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे। अगले दिन, यानी 24 जनवरी को श्री नड्डा कटनी में नए मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर जिले तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है, और इस नए कदम के साथ प्रदेश के 41 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश का बढ़ता कदम
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि: पीपीपी मॉडल में अग्रणी: मध्यप्रदेश सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज शुरू करने में देश का नंबर वन राज्य बन गया है।
निजी निवेश को प्रोत्साहन: सरकार सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर निजी क्षेत्र को भी चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
विस्तार की योजना: राज्य में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लगातार नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है ताकि भविष्य के डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके।
खाद की उपलब्धता के लिए जताया आभार
स्वास्थ्य विभाग के अलावा, मुख्यमंत्री ने श्री नड्डा के पास मौजूद रसायन और उर्वरक मंत्रालय की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग के कारण ही इस वर्ष मध्यप्रदेश के किसानों को यूरिया और अन्य खादों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। डॉ. यादव ने समय पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मंत्री का विशेष धन्यवाद दिया।
















