खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 : राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मौजूदगी में होगा भव्य समापन

भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के महाकुंभ ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026’ का शनिवार को रंगारंग समापन होने जा रहा है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने तात्या टोपे स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह को यादगार बनाया जाए, ताकि यह प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
आयोजन की प्रमुख उपलब्धियाँ:
व्यापक भागीदारी: 13 जनवरी से शुरू हुए इन खेलों में ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक 1 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विविधता: कुल 28 विभिन्न खेलों में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया।
पुरस्कार: समापन अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संभागों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
खेल परिणाम: पानी से लेकर रिंग तक भोपाल का दबदबा
वॉटर स्पोर्ट्स: लोअर लेक पर दिखी रफ्तार भोपाल की निचली झील (लोअर लेक) में कयाकिंग और कैनोइंग की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने जबरदस्त संतुलन दिखाया।
C1 गर्ल्स (200 मीटर): भोपाल की प्रगति शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
C2 गर्ल्स (500 मीटर): भोपाल की दिव्यानी दुगर ने पहला स्थान प्राप्त किया।
K4 टीम इवेंट: बालक और बालिका दोनों वर्गों में भोपाल की टीमों ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए। टीकमगढ़ की टीम उपविजेता रही।
बॉक्सिंग: मुक्केबाजों ने दिखाया दम टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित मुक्केबाजी मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
बालक वर्ग: आर्यन शर्मा, अमृत गुप्ता, खुशदीप बिश्नोई और अभिषेक बघेल सहित अन्य मुक्केबाजों ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
बालिका वर्ग: स्नेहा वर्मा, प्रियंशी सेंगर और आशिता रावत सहित कई युवा महिला मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी तकनीकी कुशलता का परिचय दिया।
क्रिकेट: भोपाल बना अंडर-19 चैंपियन क्रिकेट के मैदान पर भोपाल संभाग का एकतरफा राज रहा। फाइनल मुकाबले में भोपाल ने ग्वालियर को 159 रनों के विशाल अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सागर की टीम प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही।
















