मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में प्रगति का नया युग : नीति, निवेश और प्रतिभा के संगम से खिलेगा विकास का कमल

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप प्रस्तुत किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य केवल नीतियां बनाना नहीं, बल्कि उनका लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना है। डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि औद्योगिक उन्नति और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

विकास के त्रिकोणीय मॉडल पर जोर

मुख्यमंत्री के अनुसार, मध्यप्रदेश आज विकास के एक ऐसे स्वर्णिम दौर में है जहाँ स्पष्ट नीति, पर्याप्त पूंजी और कुशल मानव संसाधन एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश निवेश आकर्षित करने के मामले में देश के शीर्ष तीन राज्यों में शुमार हो गया है। यहाँ के औद्योगिक नवाचारों की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है।

2026: ‘कृषक कल्याण वर्ष’ और औद्योगिक क्रांति

डॉ. यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि सरकार ने वर्ष 2026 को ‘कृषक कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत:

कृषि आधारित उद्योग: खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

विशेष प्रोत्साहन: एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज लगाने वाले निवेशकों को सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करेगी।

सरल प्रक्रिया: उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 18 नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं, जिससे ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को जमीनी स्तर पर उतारा जा सके।

चेंजमेकर्स का सम्मान और ‘कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन

भोपाल में आयोजित एक विशेष मीडिया संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘द इकोनॉमिक टाइम्स चेंजमेकर्स ऑफ मध्यप्रदेश 2.0’ पहल के तहत प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले 15 प्रमुख उद्यमियों और संस्थानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एक विशेष ‘कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन भी किया गया, जो प्रदेश की बदलती तस्वीर को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सम्मानित होने वाले ये उद्यमी केवल निवेशक नहीं हैं, बल्कि वे मध्यप्रदेश के भविष्य के निर्माता हैं। शिक्षा, चिकित्सा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में इनका योगदान सराहनीय है।”

सम्मानित होने वाली प्रमुख हस्तियां: इस कार्यक्रम में विपिन कंधारी (साहिल ग्रुप), डॉ. दाविश जैन (प्रेस्टीज ग्रुप), मयंक भदौरिया (अमलतास इंस्टिट्यूट), डॉ. दीप्ती हाडा (मालवांचल यूनिवर्सिटी), सुधीर अग्रवाल (सागर ग्रुप) सहित अन्य नवाचारी उद्यमियों को ‘चेंजमेकर ट्रॉफी’ से नवाजा गया।

एक भावुक क्षण

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उनकी जन्मतिथि (25 मार्च 1965) के दिन प्रकाशित ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समाचार पत्र की मूल प्रति भेंट की, जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button