रोजगार गारंटी में कार्यरत महिला की काम के दौरान मौत
कवर्धा- जिला मुख्यालय के करीब भोरमदेव थानान्तर्ग ग्राम पंचायत डोंगाईटोला के आश्रित ग्राम बरकोही में चल रहे रोजगार गारंटी के कार्य मे काम के दौरान एक महिला के ऊपर बड़ा सा पत्थर गिरने से बुजुर्ग महिला के सिर और पैर में गंभीर चोट आई जिसे गंभीर अवस्था मे 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई l
महिला की मौतबके बाद परिजनो ने सरपंच और सचिव पर लापरवाही पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाया है साथ ही मृत महिला जामबाई के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है । मामले को लेकर भोरमदेव थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
वही sp डॉ लाल उमेद ने बताया कि बरकोही गांव में रोजगार गरंटी का चल रहा था और महिला काम कर रही थी अचानक ऊपर से बड़ा पत्थर गिर गई जिससे गंभीर होगी डायल 112 के टीम ने जिला हॉस्पिटल लाया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और मामले की जांच की जा रही ।