सीएम ने दी सौगात, लाडली बहनों के लिए होगी प्रतियोगिता, मिलेंगे पांच हजार रुपए
भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार लाडली बहनों को एक ओर सौगात देने जा रही है.अब मन की बात बताने वाली बहनों को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी. हालांकि लाडली बहनों को यह पांच हजार रुपये की नगद राशि डीबीटी वाले अकाउंट वाले खाते में ही मिल सकेगी.
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों को स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 10 जून को प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में 1209.64 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई थी. मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनों को एक ओर सैगात देने जा रही है.महिला बाल विकास विभाग की ओर से हितग्राही बहनों को अपने मन की बात को साझा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इससे बहनें यह बता सकें कि वे अपने खातों में आए एक हजार रुपये का उपयोग कैसे कर रही हैं. यदि उनके ‘मन की बात’ समाज में महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जाएगा.
महिला और बाल विकास विभाग की ओर से लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.इसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पांच हजार रुपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा.यह पुरस्कार राशि विजेता लाडली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी. पोर्टल में प्रविष्टियां पांच जुलाई तक भेजी जा सकेंगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के हित में महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित हो रही हैं.योजना के तहत 10 जून को महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये आए हैं. जबकि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए आएंगे. योजना को लेकर जहां लाडली बहनों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी भी इस योजना के बाद से फीलगुड महसूस कर रही है.