देश-विदेश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

न्युज डेस्क (एजेंसी)। देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. इसी बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जाहिर की है.

मौसम विभाग के मुताबिक देश के तटीय राज्यों में भी भारी बारिश देखने का मिल सकती है. ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय तटों पर अगले कुछ दिन भारी बारिश की आंशका है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है. स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुंद्र में ना जाने की सलाह दी है.

बारिश से बिगड़े गुजरात के हालात, गिर सोमनाथ में सड़कों पर भरा पानी

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी 22 जुलाई को महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा गुजरात के सौराष्ट्र और कर्नाटक और तेलंगाना के तटीय क्षेत्रो के अलावा आंतरिक क्षेत्रों में भी ठीक-ठाक बारिश दर्ज की जा सकती है.

मुंबई के कई इलाकों में भारी जलजमाव

मुम्बई के कई इलाकों में शनिवार सुबह सुबह ज़ोरदार बारिश देखने को मिली है. इसके चलते कुर्ला, चेम्बूर, अंधेरी में जलजमाव हो गया है. अंधेरी में ज़ोरदार बारिश के बाद कुछ देर के लिए सबवे में पानी भर गया. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार के लिए भी मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फिलहाल, मुंबई के अलावा महारष्ट्र के अन्य हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है.

नई दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.

लखनऊ में कैसे रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज (शुक्रवार) न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. शनिवार को लखनऊ में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, रविवार को लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

अन्य राज्यों का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश संभव है.

जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेशके कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button