देश-विदेश
ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी ने रिक्त हुई सीट पर जिता उप.चुनाव
लंदन (एजेंसी )। ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सीट से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई सीट पर उप-चुनाव जीत लिया है, लेकिन उसे दो अन्य सीटों पर हुए उप-चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। ब्रिटेन मीडिया ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को ब्रिटेन में तीन निर्वाचन क्षेत्रों में उप-चुनाव कराए थे।