पीएम मोदी के मन की बात का 104वां एपिसोड 27 आज
दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मन की बात प्रोग्राम के जरिए देशवासियों से बात करेंगे। पीएम मोदी के मन की बात का यह 104वां एपिसोड होगा। इस कार्यक्रम को सुबह 11 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्यक्रम में झारखंड के लोहरदगा के मसियातु गांव की चर्चा होने वाली है। पीएम ने इस गांव का चुनाव आत्मनिर्भर भारत के रूप में लोगों को जागरूक करने के लिए किया है। इस गांव के लोगों की खासियत है कि वे बांस से अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनाते हैं।
पीएम इस गांव के लोगों से बात भी कर सकते हैं। वहीं, हाल ही में की गई एक स्टडी के मुताबिक, 23 करोड़ लोग मन की बात के रेगुलर लिसनर्स हैं। वहीं कम से कम 100 करोड़ लोगों ने इस कार्यक्रम को एक बार जरूर सुना है।
103वें एपिसोड में मेरी माटी, मेरा देश अभियान की बात की गई थी
मन की बात के 103वें एपिसोड में PM मोदी ने शहीदों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था- आज देश में अमृत महोत्सव की गूंज है, शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू होगा। इसके तहत देश-भर में शहीदों की याद में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें…
102वें एपिसोड में 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की बात थी
पीएम मोदी के मन की बात का 102वां एपिसोड 18 जून को आया था। इस एपिसोड में उन्होंने योग दिवस, इमरजेंसी, स्पोर्ट्स, 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के अभियान और प्रकृति संरक्षण को लेकर बात की थी। यह शो महीने के आखिरी रविवार को टेलीकास्ट होता है, लेकिन पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर थे। ऐसे में प्रोग्राम को 18 जून को टेलीकास्ट किया गया था।