आज का व्रत व त्यौहार : आज ललिता सप्तमी
न्युज डेस्क (एजेंसी)। ललिता सप्तमी श्री राधा रानी की करीबी सखी ललिता देवी को समर्पित है, जो भद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। गोपी ललिता जी, श्री राधा-कृष्ण की अष्टसखियों में से एक हैं। अष्टसखी: श्री ललिता, श्री विशाखा, श्री चित्रा, श्री इंदुलेखा, श्री चंपकलता, श्री रंग देवी, श्री तुंगविद्या व श्री सुदेवी।
ललिता देवी राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण की सबसे प्यारी गोपी में से एक थीं। ललिता सप्तमी गोपिका ललिता की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भक्त इस दिन श्रीकृष्ण और राधा रानी के साथ ललिता देवी की पूजा करते हैं। ललिता सप्तमी त्यौहार राधाष्टमी से एक दिन पहले और जन्माष्टमी के 14 दिन बाद मनाई जाती है।
संबंधित अन्य नाम- ललिता जयंती
शुरुआत तिथि- भाद्रपद शुक्ला सप्तमी
कारण- गोपिका ललिता की जयंती
उत्सव विधि- रास लीला, श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा की जाती है।