देश-विदेश
कुपोषण से निपटने में जुटी सरकार : विकास मंत्री ईरानी

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि पोषण अभियान कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए 18 मंत्रालयों और राज्य सरकारों के बीच अभूतपूर्व सहयोग का प्रतीक है जो इस विकराल समस्या से निपटने में सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि वर्ष 2019 से पोषण अभियान में पारदर्शिता और दक्षता के लिए तथा जमीनी स्तर पर प्रणालियों को मजबूत करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन समेत अन्य अभियान संचालित हैं।