रूस के राष्ट्रपति ने भारत के जी20 शिखर सम्मेलन अध्यक्षता की तारीफ

मास्को (एजेंसी)। जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के कारण दुनिया भर में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ हो रही है। इस बीच एक बार फिर रूस ने नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन की तारीफ की। रूस के राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन का कहना है कि भारत की अध्यक्षता में आयोजित हुए शिखर सम्मेलन के परिणामों का मूल्यांकन किया है, जिसे बेहद उत्पादक माना गया है।
बता दें, नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था। वर्चुअल शिखर सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि वास्तव में यूक्रेनी मुद्दे पर स्थिति अलग-अलग है। विभिन्न देशों ने अलग-अलग वाक्यांशों का इस्तेमाल किया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी अपनी बात रखी। राष्ट्रपति को सुना गया। राष्ट्रपति ने दूसरों को सुना। दोनों एक-दूसरे को सुने यह महत्वपूर्ण है। इस दौरान पुतिन ने भारत को अच्छे कामों के लिए धन्यवाद दिया।