देश-विदेश

ब्रिटेन सरकार ने इस हफ्ते संसद के निचले सदन में पेश बजट में कुछ कर कटौती की घोषणा की

लन्दन (एजेंसी)। ब्रिटेन सरकार ने इस हफ्ते संसद के निचले सदन में पेश बजट में कुछ कर कटौती की घोषणा की। इसके बाद ओपिनियन पोल में मिली मामूली बढ़त का प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी जश्न मना रहे हैं। बता दें कि देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं, उससे पहले सुनक सरकार ने बजट में कर कटौती का एलान किया है। वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने बुधवार को संसद में बजट पेश किया। इसके बाद यहां के दैनिक समाचार पत्र ‘द टाइम्स’ ने जनता के बीच ‘आपकी सरकार’ (यूगोव) नाम से एक सर्वेक्षण किया। इसके मुताबिक, कंजर्वेटिव पार्टी (टोरीज) की लोकप्रियता रेटिंग बढ़कर 25 फीसदी हो गई। यह पिछले हफ्ते की तुलना में चार अंक अधिक है। हाल के हफ्तों में पार्टी की यह सबसे ज्यादा रेटिंग है।

हालांकि, विपक्षी लेबर पार्टी की अपनी 44 फीसदी रेटिंग बरकरार है। उसकी लोकप्रियता रेटिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। अखबार ने अपने एक विश्लेषण वाले लेख में बताया कि यह सितंबर मध्य के बाद से सबसे ज्यादा रेटिंग है और पिछले साल अप्रैल में सुनक की उच्चतम रेटिंग से मात्र तीन अंक नीचे हैं।

इसमें आगे कहा गया कि लेबर पार्टी अभी भी सरकार पर 19 अंकों की बढ़त बनाए हुए है। अखबार ने कहा कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि ज्यादातर मतदाताओं को भरोसा नहीं है कि वित्त मंत्री हंट के द्वारा की गई घोषणा का देश में जमीनी स्तर पर असर पड़ेगा।

सर्वेक्षण में पाया गया कि हंट के राष्ट्रीय बीमा कर की दर में दो पेंस की कटौती के उपाय को पिछले चुनाव में 61 फीसदी मतदाताओं समर्थन दिया था। वहीं कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन करने वाले 72 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन किया था। वहीं, न्यूनतम मजदूरी को 11.44 ब्रिटिश पाउंड (प्रति घंटे) तक बढ़ाने के लिए  85 फीसदी जनता का समर्थन मिला था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button