देश-विदेशमध्यप्रदेश
एमपी विधानसभा के नरेंद्र सिंह तोमर होंगे नए अध्यक्ष

भोपाल (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम मध्य प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में तय किया है। पार्टी की ओर से यह घोषणा सोमवार को किए गए सूबे के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम के ऐलान के बाद की गई है। इस बार विधानसभा चुनाव में तोमर के अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद पटेल ने भी चुनाव लड़ा था।
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतारा गया था। उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के बलवीर सिंह दंडोतिया को 24,000 से अधिक वोटों के अंतराल से हराया था।