देश-विदेश
राहुल गांधी से एमपी के नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष ने की मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी) । मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं आदिवासी नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि जीतू पटवारी 19 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. उससे पहले आज उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. वहीं मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है. सांसद राहुल गांधी ने उनकी नई ज़िम्मेदारियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चर्चा की.