देश-विदेश
राज्यसभा चुनाव में बीजू जनता दल वैष्णव का करेगा समर्थन

नई दिल्ली (एजेंसी)। बीजू जनता दल ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओड़िशा से राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा की है। बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को पत्र लिखकर कहा कि उनकी पार्टी ओड़िशा से राज्यसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य में रेलवे और दूरसंचार क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने श्री वैष्णव को ओड़िशा से राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।