
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया गया। इस सीरीज को अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी बात रही कि उन्होंने टॉप रैंक की टीम को वनडे सीरीज में हरा दिया। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है। जिससे बाहर आने में उनकी टीम को काफी समय लगेगा। साउथ अफ्रीका ने सीरीज में सिर्फ एक मैच अपने नाम किया।
आखिरी मुकाबले को उन्होंने 7 विकेट से अपने नाम किया है। बता दें कि यह पहला मौका था जब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा था।