खेलदेश-विदेश

भारत ने बांग्लादेश को दिया 222 रनों का लक्ष्य

स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। भारत और बांग्लादेश के बीच T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए है. इस मैच को जीतने के लिए बांग्लादेश को 222 रनों का लक्ष्य मिला है.

भारतीय पारी में नितीश रेड्डी ने 74 रन की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया ने 41 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन वहां से नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने जलवा बिखेरते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.

टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा 25 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे. सैमसन ने 10 रन और अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उसके बाद नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मिलकर महज 48 गेंद में 108 रन जोड़ कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. नितीश ने 34 गेंद में 74 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. दूसरी ओर रिंकू ने 29 गेंद में 53 रन बनाए.

हार्दिक ने 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बटोरे. 19वें ओवर तक टीम इंडिया ने 213 रन बना लिए थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भारतीय टीम 230 रनों का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. मगर आखिरी ओवर में कुल 3 विकेट गिरे, जिससे टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड पर 221 रन लगा पाई. बांग्लादेश की बात करें तो रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं तस्कीन अहमद, तनजिम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button