स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। एक बार फिर देश के क्रिकेट प्रेमियों का सपना टूटा है, भारत को 59 रनों से हराकर बांग्लादेश ने अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 35.2 ओवरों में 139 रनों पर ऑल आउट हो गई.
बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए आयुष म्हात्रे आयुष महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वैभव 9 रन बनाकर चलते बने. आंद्रे सिद्धार्थ और केपी कार्तिकेय ने टीम के लिए कुछ रन जोड़े. सिद्धार्थ ने 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए. जबकि कार्तिकेय 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कप्तान मोहम्मद अमान 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाए. निखिल कुमार खाता तक नहीं खोल सके. विकेटकीपर बैटर हरवंश सिंह 6 रन बनाकर चलते बने. किरण चोरमले 1 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक राज ने अच्छी कोशिश की. उन्होंने 21 गेंदों में 24 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके लगाए.
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रन बनाए थे. टीम के लिए रिजान हुसैन ने 47 रनों की अच्छी पारी खेली. उन्होंने 3 चौके लगाए. शिहाब ने 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान अजीजुल हाकिम तमीम 16 रन बनाकर आउट हुए थे. फरीद हसन ने 39 रनों की पारी खेली.