मध्यप्रदेश

पत्रकारिता और खेल का संगम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया 31वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़

भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर 31वें आईईएस-डिजिआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारिता और क्रिकेट के बीच एक अनूठा संबंध बताते हुए मीडिया जगत के प्रयासों की सराहना की।

लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अहम

खिलाड़ियों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर बाउंसर और गुगली खेल का रोमांच बढ़ाते हैं, ठीक उसी तरह पत्रकारों की कलम और उनके धारदार सवाल लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती ने हमेशा से ही देश को दिग्गज खिलाड़ी और प्रखर पत्रकार दिए हैं।

महान विभूतियों का किया स्मरण

डॉ. यादव ने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान आज भी हम सबके लिए प्रेरणापुंज है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि प्रदेश के पत्रकारों ने अपनी कार्यक्षमता के बल पर दिल्ली तक अपनी पहचान बनाई है।

खेल आयोजन की सराहना

मुख्यमंत्री ने आयोजन की निरंतरता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:

यह टूर्नामेंट केवल खेल नहीं, बल्कि आपसी मेल-जोल और आत्मीयता का एक बड़ा मंच है।

भोपाल खेल पत्रकार संघ पिछले तीन दशकों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक बढ़ा रहा है, जो काबिले तारीफ है।

उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने की वे अपनी ‘हैट्रिक’ पूरी कर रहे हैं।

गरिमापूर्ण उपस्थिति: इस उद्घाटन समारोह के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह और कई वरिष्ठ पत्रकार (मृगेंद्र सिंह, विजय दास, तेजेंद्र सिंह) उपस्थित रहे। साथ ही भारी संख्या में खेल प्रेमी और मीडिया जगत के प्रतिनिधि इस आयोजन का हिस्सा बने।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button