मध्यप्रदेश

सामाजिक समरसता का संगम : बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री ने दिया 121 जोड़ों को आशीर्वाद

भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश की राजधानी में बसंत पंचमी का पर्व केवल ऋतु परिवर्तन का उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बन गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर 121 नवविवाहित जोड़ों को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दीं। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जोड़े को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 51-51 हजार रुपये के चेक सहायता राशि के रूप में प्रदान किए।

एक ही पंडाल में गूँजी शहनाई और निकाह के बोल

यह आयोजन सर्वधर्म समभाव की एक अनूठी मिसाल रहा, जहाँ एक ही छत के नीचे विभिन्न संस्कृतियों का मिलन हुआ।

वैदिक विवाह: 118 हिंदू जोड़ों ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए।

निकाह: 3 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवियों द्वारा संपन्न कराया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस एकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब अलग-अलग धर्मों के लोग एक साथ मिलकर जीवन की नई पारी शुरू करते हैं, तो यह समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है। उन्होंने जोड़ों को देश और समाज की उन्नति में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

उल्लास और आशीर्वाद का माहौल

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और स्वस्तिवाचन के साथ हुई। उत्सव का सबसे भावुक और सुंदर क्षण तब आया जब वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई; इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं उन पर पुष्प वर्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वर-वधुओं को अपना स्नेहिल आशीर्वाद दिया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में कई आध्यात्मिक और राजनीतिक हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई:

संत समाज: स्वामी राघवदेवाचार्य और साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी।

मंत्रिमंडल व जनप्रतिनिधि: लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सांसद श्री आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, और महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’।

अन्य विधायकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक इस उत्सव के साक्षी बने।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button