बंगाल और असम में विकास का नया अध्याय : प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे हजारों करोड़ की परियोजनाओं का आगाज

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों की आहट के बीच, पीएम का यह दौरा न केवल ढांचागत विकास (Infrastructure) बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पश्चिम बंगाल: यात्रा का समय बचेगा, कनेक्टिविटी होगी मजबूत
प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत बंगाल के नादिया जिले से करेंगे। यहाँ वे लगभग 3,200 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रमुख परियोजना: एनएच-34 के बराजागुली-कृष्णनगर खंड का उद्घाटन, जिससे कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच की दूरी तय करने में करीब 2 घंटे की बचत होगी।
आधारशिला: उत्तर 24 परगना में बरसात-बराजागुली खंड के फोर-लेनिंग कार्य का शुभारंभ।
राजनीतिक संदेश: बिहार चुनावों में मिली सफलता के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली बड़ी रैली है। राणाघाट और ताहेरपुर जैसे क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी मतुआ समुदाय और शरणार्थी आबादी के बीच भाजपा की पकड़ मजबूत करने की कवायद के रूप में देखी जा रही है।
असम: आधुनिक एयरपोर्ट और विरासत का सम्मान
दोपहर बाद प्रधानमंत्री असम के गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहाँ वे पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार को आधुनिक स्वरूप देने वाली परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।
नया एयरपोर्ट टर्मिनल: लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुवाहाटी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन होगा।
सांस्कृतिक गौरव: प्रधानमंत्री असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा उनके नाम पर बने नए टर्मिनल के बाहर स्थापित की गई है।
कुल निवेश: इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान असम को कुल 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात मिलने वाली है।
विशेष टिप्पणी: मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस दौरे को असम के लिए ऐतिहासिक बताया है। इन परियोजनाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।
















