महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने वितरित की साइकिलें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला-बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने हाल ही में भटगांव विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भरता का उपहार दिया। एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र की 30 महिला लाभार्थियों को साइकिलें प्रदान कीं।
यह पहल सुहानी महिला समिति और ऑफिसर्स एसोसिएशन (भटगांव क्षेत्र) के संयुक्त प्रयासों से सफल हुई। इस वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आवाजाही को सुगम बनाना और उनके दैनिक जीवन को सरल बनाना था।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
लाभान्वित क्षेत्र: बीरपुर, कसकेला, कसलगिरी, जुड़वानी और शिवसागरपुर ग्राम पंचायतों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला।
मंत्री का संबोधन: श्रीमती राजवाड़े ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से न केवल महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे अपने कार्यों को अधिक कुशलता से कर सकेंगी।
सामाजिक सहयोग: मंत्री ने सुहानी महिला समिति और ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की।
गणमान्य अतिथियों के विचार
एसईसीएल (SECL) भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक दिलीप माधवराव बोबड़े ने इस अवसर पर कहा कि एक सशक्त महिला ही एक मजबूत समाज की नींव रखती है। वहीं, सुहानी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती वैशाली बोबड़े ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन स्थानीय स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
















