अभिनेता सतीश शाह का निधन : ऑन-स्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने दी अंतिम विदाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर, 2025 को 74 वर्ष की आयु में किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। चार दशकों तक चले अपने शानदार करियर में, उन्होंने एक लोकप्रिय और मशहूर अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई।
उनके आकस्मिक निधन से उनके दोस्त, परिवार और प्रशंसक सदमे में हैं। मनोरंजन जगत के लोग भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में कई फिल्मी और टीवी सितारों ने शिरकत की।
सतीश शाह को ‘रील लाइफ’ बेटे राजेश कुमार ने दिया कंधा
सतीश शाह का अंतिम संस्कार रविवार, 26 अक्टूबर, 2025 को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके बांद्रा स्थित आवास पर जनता के दर्शन के लिए रखा गया था।
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के कलाकारों सहित कई भारतीय हस्तियों ने सतीश को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान, सतीश के ऑन-स्क्रीन बेटे ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया, जिसका एक भावुक वीडियो वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि सतीश शाह और उनकी पत्नी मधु शाह की कोई संतान नहीं है। परंपरा के अनुसार, मृतक के पार्थिव शरीर को आमतौर पर उनका बेटा कंधा देता है। ऐसे में, सतीश के रील लाइफ बेटे राजेश कुमार (जिन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके बेटे रोसेश साराभाई का किरदार निभाया था) ने आगे आकर यह जिम्मेदारी संभाली और उन्हें अंतिम विदाई दी।
















