बिहार चुनाव : बीजेपी की दूसरी सूची में मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को टिकट

पटना (एजेंसी)। जारी हुई प्रत्याशियों की नई लिस्ट पटना (वीएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची सामने आने का क्रम जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सबसे पहले अपनी पहली सूची जारी की थी। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सूची दोपहर में आने के बाद, देर शाम बीजेपी ने अपने 12 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
इस नई सूची में प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के साथ-साथ चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का नाम भी शामिल है। मैथिली ठाकुर काफी समय से बीजेपी के संपर्क में थीं। उन्हें 14 अक्टूबर को ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर से बीजेपी का टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद वह जनसुराज छोड़कर कुछ महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। अब पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है।
एक दिन पहले जारी हुई थी पहली लिस्ट बीजेपी ने 14 अक्टूबर को अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। इस पहली सूची में 9 महिलाओं को मौका दिया गया था, जिनमें परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह शामिल थीं। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार कुम्हरार, पटना साहिब और दानापुर विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों को बदल दिया है। कुम्हरार से वर्तमान विधायक अरुण सिन्हा की जगह संजय गुप्ता, पटना साहिब से नंद किशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाहा और दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को टिकट दिया गया है।
















