
एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खबर है! एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा मुकाबला, भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है, जिसका इंतज़ार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है. यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि राजनीतिक और भावनात्मक जुनून का भी प्रतीक है.
दुबई के मैदान पर जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो स्टेडियम में दर्शकों का जोश चरम पर होगा. इस महामुकाबले से पहले, दोनों देशों के प्रशंसक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं, जिससे माहौल और भी गरमा गया है.
सोशल मीडिया पर जंग
मैच की तारीख यानी 14 सितंबर जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ऑनलाइन बहस भी तेज़ हो गई है. पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, शाहजर हाशमी (प्रोटा), ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने भारत को चुनौती दी है. उन्होंने कहा, “कल का मैच हमारे लिए सिर्फ एक वॉर्म-अप है. हम कल 7-0 की बढ़त बनाएंगे, इंशाअल्लाह.”
इस पर भारतीय यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा, “रस्सी जल गई, लेकिन अकड़ नहीं गई.” एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान पर ज़्यादा आत्मविश्वास दिखाने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे ने कहा, “अगर हिम्मत है तो वर्ल्ड कप में 7-0 करके दिखाओ.”
वहीं, कुछ यूजर्स ने खेल को खेल की तरह देखने की सलाह दी. एक भारतीय यूजर ने लिखा, “खेल को खेल ही रहने दो, जंग का मैदान मत बनाओ.” इसके जवाब में, कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने भारतीय टीम को मैच हारने की भविष्यवाणी करते हुए मैच का बहिष्कार करने का सुझाव दिया.